खूंटी: मुरहू के प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी मदन भगत का बुधवार देर रात निधन हो गया।
मदन भगत पिछले कुछ दिनों से मुंह के कैंसर से पीडित थे। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
पिछले पांच दिनों से वे आसीयू में भर्ती थे। स्व मदन भगत श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के निदेशक और समाजसेवी सकलदीप भगत के पिता थे।
मदन भगत के निधन पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय साहू सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।