Garhwa Old Youth Found Unconscious : गढ़वा (Garhwa ) जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत कादलकुर्मी मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह बेहोशी की हालत में एक युवक मिला।
युवक की पहचान कांडी (Kandi) थानांतर्गत बरवाडीह सोनपुरा गांव निवासी राजू शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र छोटू शर्मा के रूप में हुई है।
राहगीरों ने युवक को सड़क पर अचेतावस्था में देखकर मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस मंगवाकर युवक को Hussainabad Hospital भिजवाया।
सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच युवक को अस्पताल ले गए।