Garhwa Rope Stuck Around Child’s Neck:गढ़वा (Garhwa) जिले के सदर थानांतर्गत बेलचंपा गांव (Belchampa Village) स्थित देवी मंदिर मोहल्ला निवासी धीरेंद्र पासवान का 12 वर्षीय बेटा झूला झूलते वक्त रस्सी के गर्दन में फंस जाने से घायल हो गया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह गांव के अन्य बच्चों के साथ झूला झूल रहा था। इसी दौरान झूले की रस्सी उसके गर्दन में फंस गई। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसे परिजनों ने उसे Sadar Hospital में भर्ती करवाया।