दुमका: नगर थाना क्षेत्र के पल्स टू जिला स्कूल परिसर में तैनात नाईट गार्ड के बेटे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
दुर्गा हरी (22) ने स्कूल परिसर में ही अमरूद के पेड़ में फंदे के सहारे झूल आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार नशे की हालत में युवक ने घर के समीप स्कूल परिसर बुधवार की देर रात झूल जान दे दिया।
सूचना पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप यूडी केस दर्ज की है।
इधर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाडी़ गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
मृतक की पहचान पलटन किस्कू (35 ) के रुप हुई है ।
मृतक रानेश्वर थाना क्षेत्र के कुवरशीला गांव के रहने वाला था ।
ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह शव देख पुलिस को सूचना को दी। पुलिस सूचना पर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।