Aadhar Card Update: सभी भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं (Government Policies) का फायदा लेने से लेकर पहचान (Identity) तक के लिए किया जाता है।
ऐसे में आधार में नाम (Name), एड्रेस (Address), बायोमेट्रिक डाटा (Biometric Data) और बाकी जानकारी अपडेट (Update) रखना बेहद जरूरी है।
तो अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करवाना है तो फ्री (Free) में अपनी आधार की Details Update करवाने के लिए आपके पास 14 जून तक का आखिरी मौका है।
14 जून तक आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर फ्री में आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको फीस चुकानी होगी।
कैसे करें फ्री में आधार अपडेट
– इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
– यहां ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करने के बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Update Your Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा।
– आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
– अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP की मदद से आप Login कर पाएंगे।
– अगले पेज पर डेमोग्राफिक डीटेल्स में आपको जरूरी बदलाव करने होंगे और ‘Submit Update Request’ पर क्लिक करने से पहले संबंधित Documents की कॉपी अपलोड करनी होगी।
– इसके बाद आखिर में Update Request नंबर (URN) आपको SMS के जरिए मिल जाएगा, जिससे रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा।