Ranchi Civil Court: 8 में को अपार न्याय आयुक्त पीके शर्मा की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भाई राजेश कोड़ा (Rajesh Koda) की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष अपना जवाब दाखिल करेगा। आयकर रिटर्न नहीं भरने के एक मामले में पूर्व राजेश कोड़ा (Rajesh Koda) ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) दाखिल की है।
Income Tax Department की शिकायत के अनुसार राजेश कोड़ा ने साल 2004 से 2010 तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है।
मधु कोड़ा की पत्नी सह सांसद गीता कोड़ा (Geeta Koda) पर भी आयकर रिटर्न नहीं भरने का एक आरोप है। हालांकि कोर्ट ने गीता कोड़ा को राहत देते हुए अग्रिम जमानत दी है।