Samsung Galaxy F55 5G Launching Date: भारत में Samsung एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy F55 5G होगा।
Samsung ने किया पोस्ट
मोबाइल की लॉन्चिंग की जानकारी X प्लेटफॉर्म पर Samsung India ने पोस्ट करके शेयर की है। X पोस्ट से पता चलता है कि इस हैंडसेट में वीगन लेदर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो ओरेंज कलर को होगा।
टीजर में एक 8 सेकेंड का Video Post किया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया है।
You know it’s a work of art when you look at one. Brace yourself as heads will turn more often than usual with the all new #GalaxyF55 5G. Something remarkable is on its way. Coming Soon. #CraftedByTheMasters #Samsung pic.twitter.com/e28l4wcsZW
— Samsung India (@SamsungIndia) April 29, 2024
Samsung C55 5G का डिजाइन
सैमसंग के इस स्मार्टफोन का डिजाइन Samsung C55 5G से इंस्पायर है, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। इसके अलावा हाल ही में इंडिया में लॉन्च किए गए Galaxy M55 से भी इसका Design मेल खाता है, हालांकि इसमें वीगन लेदर Design नहीं दिया है।
Samsung Galaxy F55 का कैमरा
Samsung Galaxy F55 में Triple Rear Camera सेटअप मिलेगा। Leaks Reports में दावा किया है कि इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसमें 50MP का Selfie Camera दिया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी दी है।
Samsung Galaxy F55 के फीचर्स
Samsung Galaxy F55 को लेकर पहले लीक्स रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। पुरानी लीक्स की बात करें तो इस हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
इस मोबाइल में 6.7Inch Full HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1000 nits की पीक Brightness Level का इस्तेमाल किया जा सकता है।