ICAR IARI Recruitment 2024: अगर आप भी एक पक्की सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
दरअसल ICAR भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने 15 पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए आवेदन मांगे हैं।
इस भर्ती के तहत रिसर्च एसोसिएट (RA) के 4 पद, सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के 6 पद, यंग प्रोफेशनल II के 4 पद और यंग प्रोफेशनल II आईटी का 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iari.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई है।
बतातें चले इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 54 हजार रुपए तक की सैलरी (Salary) मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
० रिसर्च एसोसिएट (RA) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को PHD पास होना चाहिए।
० सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
० जबकि यंग प्रोफेशनल II के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
आयु सीमा
० भर्ती के तहत रिसर्च एसोसिएट (RA) के पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 40 से 45 साल तक होनी चाहिए।
० जबकि सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के 35 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए।
० वहीं, यंग प्रोफेशनल II पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 45 साल तक होनी चाहिए।