टीबी के बीमारी से परेशान 19 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

Central Desk
1 Min Read

Chaibasa Suicide : चाईबासा (Chaibasa) जिले के जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) के डुमरिया करंजिया गांव में TV के बीमारी से ग्रसित निवासी 19 वर्षीय जयंती पिंगुवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मामले में मिलीजानकारी के अनुसार शनिवार की रात जयंती पिंगुवा ने परिवार के लिए खाना बनाया और उसके बाद घर से निकल गई। सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए खेत की ओर जाने लगे तो गांव के पास ही एक पेड़ में जयंती पिंगुवा को लटका पाया।

जिसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जयंती पिंगुवा को फंदे से निचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचन मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया।

Share This Article