Amit Shah: सोमवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान (Bardhaman) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं दीदी को चैलेंज करता हूं, यहां पांच साल भी रह जाएंगी तो आप दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी।
तृणमूल के लोग कटमनी चलाते हैं, घुसपैठ (Infiltration) कराकर अपना वोट बैंक बनाते हैं। ममता दीदी, आपको शर्म आनी चाहिए, सरहदी राज्य में आप घुसपैठ को बढ़ावा देती हो और घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाती हो।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा यहां के मजदूर श्रमिक संघों पर TMC का राज है। यहां TMC के गुंडे गरीब मजदूरों की मजदूरी की उगाही करके भतीजे को देते हैं। एक बार यहां से दिलीप दा को जिता दो, इन गुंडों को हम सीधा कर देंगे।
दीदी ने औद्योगिक शहर दुर्गापुर में अपराध का एक नया उद्योग खोल दिया है। Indie Alliance ने ऐसा किया है। शाह ने कहा बंगाल में भ्रष्टाचार और चुनावी हिंसा आम हो चुकी है।
आज ही बम धमाका हुआ है। वो (Mamata Banerjee) डराना चाहती हैं, लेकिन दुर्गापुर वालों चुनाव आयोग ने सेंट्रल फोर्स लगाई हैं, ममता दीदी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है। खुलकर मतदान कीजिए।