Patna Museum: राजधानी पटना में आगजनी की एक और घटना सामने आयी है। बुधवार को राजधानी के पटना म्यूजियम में आग लग गयी जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के पुराने म्यूजियम (पटना म्यूजियम) में बुधवार को भीषण आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया है। म्यूजियम घूमने आए लोग इधर-उधर भागने लगे।
राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पटना संग्रहालय में बुधवार को अचानक आग लग गयी। मिल रही जानकारी के अनुसार, पुराने म्यूजियम के पिछले हिस्से में ये आग लगी है। आगजनी की इस घटना से मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी।
वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग के शीशे को तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग लगने की वजह से उक्त जगह पर धुंआ ही धुंआ भर गया था।