Murder of a Girl Student : प्लस टू हाईस्कूल यादवपुर की छात्रा निशा कुमारी (17 वर्ष) स्कूल से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के ही युवक विशाल रजवार ने धारदार हथियार से छात्रा की हत्या कर दी। मामला झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैयडीह गांव की हैं।
आरोपी युवक विशाल रजवार घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेम-प्रसंग और जमीन विवाद में हत्या की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सूचना पर डीएसपी शंकर कामती व थानेदार सुनील कुमार रवि पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या का आरोपी अस्पताल में भर्ती
इस वारदात में आरोपी विशाल रजवार घायल हो गया। पुलिस ने एसएनएमएमसीएच धनबाद में उसे भर्ती कराया है। जानकारी के इनुसार प्रेम-प्रसंग व जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है।