Hatia Railway Station : बुधवार को हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) से 32 किलो गांजा (Ganja) के साथ छह तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया।
जिन तस्करों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया, उनमें दुलार चंद्र राम, बब्लू कुमार यादव, निखिल कुमार यादव, हेमंत मित्रा, बिनीत कुमार और इकवाल खान शामिल हैं।
आरपीएफ, Flying Squad और GRP ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस क्रम में देखा कि छह व्यक्ति चार ट्रॉली बैग और एक बड़े आकार के बैग के साथ Escalator के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं।
इसके बाद उन्हें Hatiya Station पर हिरासत में लिया गया। उनलोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 32 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा का अनुमानित मूल्य 16 लाख रुपये बताया जा रहा।
गिरफ्तार तस्करों (Smugglers) ने पूछताछ करने करने पर बताया कि वे लोग गांजा एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाकर बेचते थे। वे लोग चार मई को राउरकेला पहुंचे, जहां इकबाल खान ने उन्हें गांजा उपलब्ध कराया। गांजा राउरकेला से कानपुर ले जाकर बेचना था।