Millionaire Servant Jahangir Alam : चंद दिन पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की ताबड़तोड़ Raid के बाद झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के आप्त सचिव संजीव लाल (Sanjeev Laal) और उनके नौकर जहांगीर (Jahangir Alam) के ठिकानों से करोड़ों रुपए कैश के रूप में बरामद हुए थे।
इस अजब करोड़पति नौकर की कहानी गजब की है। उसकी पगार चंद हजार है, मगर वह करोड़ों खर्च करने की क्षमता रखता है।
32 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश
बताया जाता है कि छापेमारी के बाद आठ मशीनों से जब बरामद नोटों की गिनती पूरी हुई तब पता चला कि उसने घर में 32 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश छिपा रखे थे।
आश्चर्य की बात यह है कि इस नौकर के पास सिर्फ इतनी ही दौलत नहीं निकली।
जांच के दौरान ED ने कई नए और अहम खुलासे किए हैं। यह नौकर कई गाड़ियों और फ्लैट का ‘मालिक’ भी है। साथ ही इसके बैंक खाते में भी खूब पैसे हैं। जहांगीर और निजी सचिव संजीव लाल की दोस्ती कोई नई नहीं है, दोनों एक-दूसरे को पिछले 15 सालों से जानते हैं।
जहांगीर शुरुआत में मेडिकल लाइन में एमआर का काम करता था, वहीं से वह संजीव लाल की संपर्क में आया। संजीव लाल की काली कमाई से ही जहांगीर आलम करोड़ों का खर्च कर चुका है।
उसके बैंक खाते (Bank Account) में भी लाखों रुपए जमा होने का खुलासा ED की जांच में हुआ है।
जहांगीर के नाम पर खरीदा गया था फ्लैट
बताया जाता है कि जहांगीर के नाम पर ही सर सैयद रेसिडेंसी (Syed Residency) के फ्लैट की खरीद हाल के दिनों में की गई थी।
पूर्व में फसी अहमद नाम के बिल्डर (Builder) से खरीद की बात सामने आई थी, हालांकि बाद में ईडी ने जांच में पाया है कि किसी अन्य बिल्डर से इस फ्लैट की खरीद संजीव लाल ने की थी।
यह फ्लैट जहांगीर के नाम पर खरीदा गया था, इस फ्लैट की खरीद का मकसद सिर्फ काली कमाई को यहां गुप्त तरीके से रखना था।
ईडी द्वारा संजीव लाल, जहांगीर आलम की आय-व्यय का हिसाब-किताब लगाया जा रहा है। ईडी ने संजीव लाल व जहांगीर से उनके व उनके आश्रितों के तमाम बैंक खातों की जानकारी मांगी है।