Tree fell on bike in Koderma: कोडरमा (Koderma) जिले के जयनगर थाना अंतर्गत कटहाडीह पुल (Kathadih Bridge) के समीप गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल पर पेड़ के गिर जाने से महिला की मौत हो गयी, वहीं पति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मृतका की पहचान दुलारी देवी ( 48 ) के रूप में हुई।
वहीं महिला का पति टेकलाल राम रजक (52) घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक में दोनों अपने पुत्र सचिन रजक के साथ सवार होकर चंदवारा से जयनगर घर जा रहे थे। कटहाडीह के पास अचानक एक पेड़ बाइक पर बैठी महिला के ऊपर गिर गया।
घटना में महिला और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें Sadar Hospital लाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।