अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगा ED

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला (Liquor Policy Scam) मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकता है।

यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री Kejrival का नाम चार्जशीट में होगा। फिलहाल अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तिहाड़ जेल में बंद हैं।

सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 10 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ कथित दिल्ली शराब नीति से जुड़े Money Laundering मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकता है।

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल कर सकता है, जो फिलहाल जेल में बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के Rouse Avenue Court ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article