क्या वाकई में ED के समन से डर कर जमीन कारोबारी ने की आत्महत्या, या बात कुछ और… बेटे ने किया खुलासा

Digital Desk
2 Min Read

Land Dealer Suicide Case : गुरुवार को राजधानी Ranchi में लालपुर के सिल्वर डेल अपार्टमेंट (Silver Dell Apartment) के फ्लैट में जमीन कारोबारी कृष्णकांत सिन्हा (Krishnakant Sinha) उर्फ KK ने फांसी लगाकर जान दे दी।

बताया जाता है कि इस कारोबारी को जमीन घोटाले (Land Scam) में पूछताछ के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने बुधवार को समन भेजा था।

गुरुवार सुबह 9:15 बजे KK अपने ऊपर वाले फ्लैट में नहाने गए थे।

वापस नहीं आने पर नीचे के दूसरे फ्लैट में रह रहे परिजन उन्हें नाश्ता करने के लिए बुलाने गए, तो देखा कि वह पंखे में फंदा लगाकर झूल रहे हैं।

लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के अनुसार, KK के कमरे की तलाशी ली गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां से कोई भी सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। सुसाइड नोट मिलता है तो कृष्णकांत की आत्महत्या की वजहों का खुलासा हो सकता है।

घटना के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर लालपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, रांची के संग्रामपुर और तिरिल समेत कई जगहों पर जमीन बिक्री में प्रियरंजन सहाय के साथ केके उर्फ कृष्णकांत का नाम सामने आया था।

जमीन घोटाले के आरोपी सद्दाम की डायरी में जिक्र आने पर कृष्णकांत ईडी रडार पर आए थे।

कारोबार में नुकसान की बात

मृतक कारोबारी के पुत्र अक्षय ने लालपुर थाने में यूडी केस दर्ज करवाया है। उसने यूडी केस में बताया है कि पिता को कारोबार में काफी नुकसान हुआ था। इसी वजह से वह तनाव में थे।

Share This Article