जेल में बंद JBKSS के प्रत्याशी देवेंद्र महतो को मिली सशर्त जमानत

Central Desk

Devendra Mahato gets Conditional Bail: जेल में बंद झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के रांची लोकसभा के उम्मीदवार देवेंद्र नाथ महतो (Devendra Nath Mahato) को शुक्रवार को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है।

याचिका पर शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका स्वीकार कर लिया।

देवेंद्र नाथ महतो को लालपुर पुलिस ने चार मई को समाहरणालय परिसर से नामांकन भरने से पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

उसकी गिरफ्तारी लालपुर थाना (Lalpur Police Station) कांड संख्या 251/2021 के तहत की गई है। गिरफ्तारी के बाद छह मई को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी।

उस पर JPSC परीक्षा परिणाम के विरोध में नारेबाजी, प्रदर्शन, कार्यालय घेराव करने के लिए उकसाते हुए बैरेकेटिंग तोड़कर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप है। घटना को लेकर 23 नवंबर 2021 को लालपुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी।