Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में आरोपित उषा मार्टिन (Usha Martin) के MD राजीव झावर की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई शुक्रवार को हुई।
मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई। इसके बाद कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। ED की ओर से अधिवक्ता एके दास एवं सौरभ कुमार ने पैरवी की।
मामले को लेकर ECIR 2/2021 दर्ज किया है। उषा मार्टिन (Usha Martin) को घाटकुड़ी, पश्चिम सिंहभूम स्थित विजय टू में आयरन ओर के लिए कैपटिव माइनिंग का काम मिला था।
आरोप है कि कंपनी ने कोयले का इस्तेमाल अपने लिए करने की बजाय उसे मार्केट में बेच दिया। मामले को लेकर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।