Gumla Murder : गुमला (Gumla ) जिले के सदर थाना क्षेत्र के उतरी बरगांव पंचायत के कुलंकेरी गांव (Kulankeri Village) से प्रेमिका की हत्या करने का मामला सामने आया है।
आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या (Murder) कर साधारण मौत बता कर मामले को दबाने का प्रयास भी किया था। लेकिन प्रेमिका के परिजनों के हस्तक्षेप पर पुलिस को पता चला कि प्रेमी ने ही खुशबू को पीट-पीटकर हत्या की है।
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital भेज दिया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कुलंकेरी गांव निवासी कमलेश सोनी की 20 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी का गांव के ही मनमोहन सोनी के बेटे कृष कुमार सोनी के साथ प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। छह माह पहले दोनों भाग कर रांची के जगरनाथपुर में एक किराए के मकान में बतौर पति-पत्नी के तरह रहते थे।