Ranchi News : रांची में एक College Student के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है है। आरोप परीक्षा केंद्र में परीक्षा ले रहे एक परीक्षक पर लगा है।
इसे लेकर सदर थाना प्रभारी, रांची के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कुलपति रांची के पास पीड़ित छात्र रजी अहमद द्वारा लिखित शिकायत की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि वह राम टहल चौधरी कॉलेज (Ram Tahal Chaudhary College) का छात्र है। उसकी BA सेमेस्टर 1 की परीक्षा चल रही है। जिसका परीक्षा केंद्र राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में दिया गया है।
शुक्रवार को वह लैंगिक समानता विषय की परीक्षा दे रहा था। तभी परीक्षक राजकुमार पनिगिरी (Rajkumar Panigiri) जो राम लखन सिंह यादव कॉलेज (Ram Lakhan Singh Yadav College) के ही हैं। वह परीक्षा देने के दौरान छात्र के पास आए और कॉपी छीन ली।
इसके बाद जबरन उसे Examination Hall से बाहर निकाल दिया। छात्र पूछता रहा कि ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है, लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया। जब परीक्षा समाप्त हो गई, तब उसे बुलाकर रोल नंबर पूछा गया और कॉफी पर लाल कलम चला दी गई।
भटकता रहा छात्र, नहीं की किसी ने मदद
पीड़ित छात्र का कहना है कि उसकी Copy जब छीनी गई तो वह लगातार परीक्षा केंद्र कंट्रोलर सहित अन्य वरीय अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाता रहा। लेकिन, उसकी किसी ने नहीं सुनी।
यहां तक कि छात्र बार-बार बोलता रहा कि उसकी कोई गलती नहीं है, उसे परीक्षा देने दिया जाए। लेकिन, उसे उल्टे गाली-गलौज देकर परीक्षा केंद्र (Examination Center) से बाहर निकाल दिया गया।
माननीय @ChampaiSoren , @JharkhandCMO महोदय, रांची के एक कॉलेज छात्र के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किया गया है। कॉपी छीनकर उसे बाहर निकाल दिया गया, लाल कलम चला दिया गया। छात्र का भविष्य अधर पर है। इसपर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है। @DC_Ranchi pic.twitter.com/DbS4kIiWNR
— Fahim Akhtar (@FahimAk23624504) May 10, 2024