Sita Soren and Bansant Soren : गुरुवार को दुमका (Dumka) के खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन (Shibu Soren) के आवास पर देवर बसंत सोरेन (Basant Soren) व झामुमो छोड़ BJP में शामिल हुईं उनकी भाभी भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) के बीच मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गई थी। अगले ही दिन शुक्रवार को दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आ गए।
भाभी का भ्रम टूट गया : बसंत सोरेन
दुमका समाहरणलय परिसर में JMM प्रत्याशी नलिन सोरेन (Nalin Soren) के नामांकन के बाद मंत्री बसंत सोरेन से मीडियाकर्मियों ने बात करने का प्रयास किया।
मीडियाकर्मियों द्वारा यह पूछे जाने के बाद कि झामुमो छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुईं सीता सोरेन गुरुवार को खिजुरिया स्थित आवास गई थीं जहां आपसे मुलाकात भी हुई। क्या कुछ बातें हुईं, इसपर मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि भाभी सीता सोरेन मोदी परिवार में गई थीं, पर अब उनका भ्रम टूट गया है। अब वह सोरेन परिवार में आना चाहती हैं।
बसंत खुद भाजपा में आने को लालायित : सीता सोरेन
बसंत सोरेन के दिए बयान के बाद भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात से इनकार किया है कि वह झामुमो परिवार में फिर जाना चाहती हैं।
कहा कि बसंत सोरेन ने मेरे बारे में जो बयान दिया है वह सब बिल्कुल बेबुनियाद है।
सच्चाई तो यह है कि मैं जब कल अपने खिजुरिया आवास पर गई थी तो वहां बसंत सोरेन ने मुझे भाजपा में शामिल होने और यहां मुझे मिल रहे सम्मान को लेकर बधाई दी थी। वह तो खुद भाजपा में आने के लिए लालायित हैं।