Jharkhand Weather : राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में Cyclologic Circulation के कारण पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना हो चुका है।
राज्य में सबसे अधिक गर्मी जमशेदपुर (Jamshedpur) में पड़ती है लेकिन, शुक्रवार को जमशेदपुर का तापमान राजधानी से भी कम रहा। शुक्रवार को मौसम केंद्र ने राजथानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया।
वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेसि रहा। वहीं धनबाद, गिरिडीह और Jamtara में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने कहा है कि 15 मई तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। 11 को राज्य के कोलहान तथा संताल परगना में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
वहीं 12 से 15 मई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो सकती है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ भी बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है।