वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

Central Desk
1 Min Read

Hazaribagh Death: आचानक शनिवार को हुई तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात (Thunderclap) से केरेडारी में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकी एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

मृतक मजदूर कैला राम पिता जूठन राम (45) केरेडारी के पगार गांव का रहने वाला हैं।

वहीं पचड़ा अंबा टोला निवासी नरेश राम के पुत्र अनिल राम गंभीर रुप से घायल हैं, जिसका ईलाज परिजन निजी तौर पर करा रहे हैं।

कैला राम मजदूरी करने पास के गांव बालेदेवरी में मजदूरी करने गया था। इसी दौरान दोपहर में बारिश (Rain) के साथ कड़कड़ाहट होने लगा। इसी क्रम में अचानक हुए वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

Share This Article