KIA New EV3 Launch: KIA अपनी नई Electric Car EV 3 लाने की तैयारी में है। 23 मई को ग्लोबली गाड़ी से पर्दा उठने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरें जारी की हैं, इसमें गाड़ी की खूबियों की जानकारी मिल रही है।
Electric Car में Boxy Rear Fender और टेलगेट के साथ Signature Star Map Lighting दी गई है, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करती हैं। यह गाड़ी Electric Volvo X 30 को टक्कर देगी।
फीचर्स की होगी भरमार
इस Electric Car में LED हेडलाइट्स, LED DRL, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रूफ रेल जैसे फीचर्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा इसमें ड्यू्ल टोन पेंट Scheme का उपयोग किया जाएगा। इसके पूरे डिजाइन में Black Inserts का इस्तेमाल किया गया है।
KIA EV3 Electric Car में 64 किलोवॉट प्रतिघंटा क्षमता की बैटरी मिल सकती है, जो 450 किलोमीटर के आस-पास Range देने में सक्षम होगी। फिलहाल इसके भारत में लांच की जानकारी नहीं है, लेकिन इस साल कंपनी की किआ EV9 भारतीय बाजार में दस्तक देगी।