PM Modi will make Nomination on May 14: 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पहले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) के नेताओं की बैठक भी होगी।
नामांकन के दिन PM Modi सबसे पहले सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे।
इसके बाद करीब पौने ग्यारह बजे नामांकन से पहले NDA नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11:40 बजे वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन के बाद झारखंड जाएंगे मोदी
सथा ही PM Modi दोपहर 12.15 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे।
ऐसा रहेगा सिक्योरिटी इंतजाम
85 CCTV कैमरों के साथ 125 पुलिसकर्मी नामांकन स्थल पर तैनात रहेंगे। इसमें सिपाही, हेड कॉन्स्टेबल, दारोगा, इंस्पेक्टर और ACP की तैनाती हुई है।
नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी से वाहनों को रोक दिया जाएगा। सिर्फ पांच लोगो को नामांकन कक्ष में जाने की इजाजत दी गई है।