बडगाम: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के नगाम गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात सीआरपीएफ का एएसआई दुर्घटनावश गोली चलने से घायल हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के एएसआई राजेश कुमार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को सर्विस राइफल से गोली चलने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को उनके अन्य साथियों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां से उनको श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।