Ukraine Drone Attack: रूसी अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यूक्रेन (Ukraine) के ड्रोन हमले (Drone Strikes) में दक्षिणी रूस की एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई है।
गवर्नर आंद्रे बोत्शरोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि वोल्गोग्राद क्षेत्र में रात के समय हुए हमले को रूसी हवाई सुरक्षा (Russian Air Defense) बलों ने नाकाम कर दिया।
हालांकि मार गिराये गये Drone में विस्फोट होने से रिफाइनरी में आग लग गई। गवर्नर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
रूस दो साल से ज्यादा समय से Ukraine की सीमा के भीतर सैन्य कार्रवाई कर रहा है।
दोनों देश एक-दूसरे को कमजोर करने के लिए उनकी बुनियादी संरचनाओं को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर Drone हमले कर रहे हैं।