Ramgarh Road Accident: रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग देश पर एक टेलर और कंटेनर के बीच रविवार को भीषण टक्कर हुई । इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन कोई जान माल की क्षती नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार कंटेनर की टक्कर Tailor के बीच हुई। इस हादसे में कंटेनर का Driver इंदौर निवासी सुनील यादव और टेलर का ड्राइवर हजारीबाग जिले के बरकट्ठा निवासी हलीम खान घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज Sadar Hospital Ramgarh में किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार कंटेनर पर टायर लदा हुआ था। उसे सूरत से कोलकाता ले जाया जा रहा था। जबकि टेलर उड़ीसा से स्पंज आयरन लेकर रामगढ़ के आलोक स्टील प्लांट (Alok Steel Plant) के लिए जा रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया।
घाटी में पलटा मछली लदा ट्रक
दूसरी ओर चुट्टूपालू घाटी में मछली लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक चालक व खलासी मामूली रूप से घायल हो गया।
इस मामले में रामगढ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि दोनों ही घटना में चालक व खलासी को हल्की-फुल्की चोट लगी है।