Lok sabha Election 2024: हैदराबाद (Hyderabad) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी माधवी लता विवादों में घिर गई हैं।
एक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं का बुर्का हटवाकर चेक करने पर माधवी लता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन (Malakpet Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।
हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए Returning अधिकारी और कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने ट्वीट कर बताया कि उनके खिलाफ IPC की धारा 171सी, 186, 505(1)(C) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मतदान केंद्र पर बुर्का पहने महिलाओं की Voter ID check करने का उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बुर्का पहनी महिलाओं के चेहरे की जांच करने पर माधवी लता ने कहा, “मैं उम्मीदवार हूं और मुझे चेहरे की पुष्टि करके पहचान जांचने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है तो वह डरा हुआ है।”
लोकेशन : हैदराबाद
मुस्लिम महिलाओ का गैर मर्दों के सामने हिजाब हटाकर जबरदस्ती चेहरा देख रही बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता। pic.twitter.com/W5s5CtblCs
— The Muslim (@TheMuslim786) May 13, 2024