Koderma Death Due to Electrocution : कोडरमा जिले के तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) क्षेत्र अंतर्गत तिलैया इंदरवा बस्ती में करंट (Current) लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान ग्राम तिलैया इंदरवा बस्ती निवासी 50 वर्षीय बालेश्वर यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर यादव अपने घर के पास ही काम कर रहे थे इसी दौरान अचानक जोरदार करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में Sadar Hospital लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।