PM Modi In Bihar: PM मोदी बिहार दौरे पर हैं। हाजीपुर में एक जनसभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर सियासी हमला बोला।
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 10 वर्षों में जहां ED ने 35 लाख रुपए जब्त किए थे, वहीं NDA के 10 साल में 2200 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। यही कारण है कि चोरों की नींद उड़ गई है।
हाजीपुर में लोजपा (रा) के प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस काल में जो रुपए जब्त किए गए उसे एक स्कूली बैग में ले जाया जा सकता है, जबकि NDA के शासनकाल में जो रुपए जब्त किए गए हैं, उसे ले जाने में 70 ट्रक लगेंगे।
PM मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की चर्चा करते हुए कहा कि यह पहला चुनाव है जब वे उनकी अनुपस्थिति में लड़ रहे हैं।
उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि महिलाओं और OBC का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता, जिसने भी ऐसा करने की कोशिश की, उसे लेने का देने पड़ जाएंगे।
उन्होंने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के नाम लिए बिना कहा कि जो चारा घोटाले में सजा काटकर आए, वे कह रहे हैं कि मुस्लिमों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।
मोदी जब तक जिंदा है। SC, STऔर OBC का हक कोई नहीं मार सकता। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि वह वक्त चला गया जब महिला आरक्षण के बिल फाड़ दिए गए थे। NDA सामाजिक न्याय की पहरेदार है।
उन्होंने कहा कि नया संसद भवन बनते ही पहला काम महिला आरक्षण पर किया।
राजद और कांग्रेस की प्राथमिकता आप लोग नहीं
PM मोदी ने कहा, राजद और कांग्रेस ने तुष्टीकरण को अपना हथियार बनाया है। INDIA गठबंधन का हर दल राम मंदिर को गाली देकर ये लोग दूसरे को रिझा रहे हैं। ऐसे लोगों को माफ नहीं कर सकते। राजद और कांग्रेस की प्राथमिकता आप लोग नहीं, बल्कि उनका अपना वोट बैंक ही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद काल में सिर्फ अपहरण, फिरौती उद्योग ही फल-फूल रहा था। कांग्रेस और इन लोगों ने बिहार को सिर्फ पलायन और तबाही दी। लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने चिराग पासवान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं यहां चिराग के लिए वोट मांगने नहीं आया हूं। वो तो जीतने ही वाला है।
रामविलास पासवान जी को जितने वोट मिले थे, उससे ज्यादा वोट चाहिए। उनसे ज्यादा Vote मिलेंगे तभी रामविलास जी की आत्मा को शांति मिलेगी। चिराग मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने के गुरूर का नामोनिशान नहीं है।
उन्होंने चिराग में सीखने की ललक होने की बात करते हुए कहा कि वह एक सफल सांसद हैं।
PM मोदी ने कहा, NDA को दिया आपका एक वोट केंद्र में मोदी की सरकार बनाएगा। INDI वालों का बटन दबाया तो बेकार जाएगा। अपना वोट देश बनाने के लिए दीजिए। बिहार के लोग बेकार काम नहीं करते, यह भी मैं जानता हूं।
बता दें कि हाजीपुर में चिराग का मुख्य मुकाबला राजद के शिवचंद्र राम से है। यहां के मतदाता 20 मई को मतदान करेंगे।