Shashi Tharoor: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा है कि जिन पार्टियों की विचारधारा एक जैसी है उन्हें कांग्रेस में ही शामिल हो जाना चाहिए।
मुंबई में उन्होंने कहा, जहां तक बात है कि छोटी पार्टियों के मर्जर की तब मुझे भी लगता है कि अगर विचारधारा एक जैसी है, तब फिर अलग-अलग क्यों रहना।
दरअसल हाल ही में NCP-SP प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि अगले ही कुछ सालों में क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ मिल जाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस नेता थरुर का बयान सामने आया है।
विविधिता का खुलेआम अपमान
कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि देश का माहौल बदल गया है और 4 जून के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा, यह लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। BJP ने संविधान और लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है।
विविधिता का खुलेआम अपमान हो रहा है। तीन चरणों के मतदान में ही माहौल बदल गया है। 4 जून को मोदी सरकार जा रही हैं, INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस नेता ने BJP पर आरोप लगाया कि नागरिकता के मामले में भी वह धर्म ले आए।
उन्होंने कहा PM मोदी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप करते हैं, वैसी भाषा हम बंद कमरे में भी नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बेहद अपमानजनक है।
उन्होंने कहा कि BJP सरकार बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की बात नहीं करती है। प्रधानमंत्री मोदी फालतू के मुद्दों पर बात करते हैं।
Rahul Gandhi ने PM मोदी को बहस के लिए खुली चुनौती दी लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं की।उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री Dr. Manmohan Singh प्रेसवार्ता करते थे लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी केवल स्क्रिप्टेड इंटरव्यू देते हैं।