Kalicharan Munda Voting: खूंटी लोकसभा (Khunti Lok Sabha) क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) सोमवार को वोट देने माहिल स्थित बूथ संख्या 220 पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में वोटर लाइन में लगकर बारी का इंतजार कर रहे थे।
इसी लाइन में कांग्रेस प्रत्याशी Kalicharan Munda भी लग गए। काफी देर लाइन में खड़े रहने के बाद उन्होंने मतदान किया और परिवार संग बूथ से निकल गए।