Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सोमवार के कारोबारी सत्र में बड़ी रिकवरी देखने को मिली। बाजार की शुरुआत नकारात्मक हुई, लेकिन, कारोबारी दिन के अंत के ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
BSE सेंसेक्स 111 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776 और निफ्टी 48 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,104 पर बंद हुआ।
BANK NIFTY ने बाजार की तेजी को लीड किया और 333 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 47,754 अंक पर बंद हुआ। NIFTY मिडकैप 100 इंडेक्स 203 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,735 अंक पर बंद हुआ।
हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों (Small Cap Stocks) में गिरावट रही और NIFTY स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 68 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,037 पर बंद हुआ।
बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 2.13 अंक या 11.53 प्रतिशत बढ़कर 20.60 बंद हुआ। फार्मा, रियल्टी, मेटल और IT शेयरों में खरीदारी हुई। सरकारी बैंक, ऑटो और एनर्जी शेयरों पर दबाव देखा गया।
Sensex Pack में 15 शेयर बढ़कर और 15 शेयर गिरकर बंद हुए हैं। एशियन पेंट्स, सन फार्मा, HDFC बैंक, TCS और AXIS बैंक टॉप पांच गेनर्स हैं। वहीं, TATA मोटर्स, NTPC, SBI, टाइटन और भारती एयरटेल टॉप पांच लूजर्स हैं।