WhatsApp : WhatsApp इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है। इस ऐप का इस्तेमाल केवल Message भेजने या Photo Video Share करने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि इसके जरिए अब बिजनेस भी किया जाता है।
ऐप में पिछले साल चैनल फीचर जोड़ा गया है, जिसका इस्तेमाल करने यूजर्स अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
साथ ही, कई और भी नए Features Whatsapp में जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको कई Whatsapp पर ब्लॉक कर देता है, तो आप मायूस हो सकते हैं। हालांकि, आपको Whatsapp पर किसने ब्लॉक किया है, इसका पता लगाना बेहद आसान है।
लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस
सबसे पहले आपको जिस कॉन्टैक्ट ने ब्लॉक किया है उसके लास्ट सीन और स्टेटस अपडेट को चेक करें। अगर, आप पहले उस कॉन्टैक्ट के लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस पहले चेक कर पा रहे थे, लेकिन अब आपको नहीं दिख रहा है, तो आपको ब्लॉक कर दिया गया होगा।
हालांकि, कई यूजर्स प्राइवेसी की वजह से Last Seen Option को हटा देते हैं। ऐसे में आपको ब्लॉक कंफर्म करने के लिए दूसरे तरीके को अजमाना होगा।
प्रोफाइल फोटो
आपके जिस Whatsapp Contact ने आपको ब्लॉक किया है, उसका प्रोफाइल फोटो आपको दिखना बंद हो जाता है। हालांकि, कई यूजर अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं लगाते हैं या फिर उसे प्राइवेट रहते हैं। ऐसे में आपको तीसरे तरीके का रूख करना होगा।
डबल टिक और कॉल
वाट्सऐप पर अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो उसे मैसेज भेजने पर आपको केवल सिंगल टिक नजर आएगा। इसके अलावा आप उस Contact को कॉल भी नहीं कर पाएंगे।
ग्रुप में जोड़ना
अगर, इन सब के बावजूद आपको लगता है कि आपको कॉन्टैक्ट ने ब्लॉक नहीं किया है, तो आप उस Contact को किसी ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करें।
अगर, आप जिस ग्रुप के Admin हैं, उसमें आप उस कॉन्टैक्ट को नहीं जोड़ पा रहे हैं, तो ऐसा संभव है कि उस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक कर दिया है।