Panchayat Season 3 Trailer To Release On This Date: OTT प्लेटफॉर्म अमेजन Prime Video की सबसे मशहूर वेब सीरीज में शामिल हुई पंचायत 3 एक बार फिर से OTT पर दस्तक देने को तैयार है.
बता दें पिछले कई दिनों से इसे लेकर बज बना हुआ है. सीरीज की रिलीज डेट को लेकर लगातार Suspense बना हुआ था. मेकर्स ने लौकी के साथ पंचायत 3 के आगाज का एलान किया था.
वहीं अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि इस वेब शो का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा. जी हां, ‘Panchayat Season 3 के ट्रेलर की Release Date आ गई है. इसी के साथ नया पोस्टर भी शेयर किया गया हैं.
‘Panchayat Season 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आई
‘‘Panchayat Season 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट आ गई है और साथ ही जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें प्रधानपति रघुबीर यादव, मंजू देवी यानी नीना गुप्ता का सामना, बनराकस उर्फ दुर्गेश कुमार, उसकी बीवी क्रांति देवी उर्फ सुनीता राजवर और MLA चंद्र किशोर सिंह यानी पंकज झा,सान्विका और साथ ही चंदन राय यानि की विकास जैसे स्टार कास्ट नजर आने वाले हैं. पोस्ट देखकर तो यही लगता है इस बार Phulera Village में खूब हंगामा होने वाला है.
सचिव जी को ढूंढ रहे लोग?
‘पंचायत 3’ की Trailer Release Date Final हो चुकी है. इस सीरीज का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें गांव वाले लाठी-डंड के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं. ये Posters बनराकस का रोल करने वाले दुर्गेश कुमार ने शेयर किया है.
साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि 17 मई को इसका Trailer रिलीज किया जाएगा. जहां एक तरफ लोग ट्रेलर देखने के लिए Excited हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर सचिव जी कहां हैं? वो इस पोस्टर में क्यों नहीं हैं?