Elvish Yadav Accusers in Danger : यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) पर रेव पार्टी (Rave Party) में सांपों का जहर (Snake Poison) सप्लाई करने का आरोप लगाने वाले PFA के सदस्य गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) और उनके भाई सौरभ गुप्ता (Saurav Gupta) ने अपनी जान का खतरा बताया है।
दोनों ने एल्विश यादव से खतरा बताया है।
वादी ने नोएडा पुलिस (Noida police) को WhatsApp पर शिकायत भेज कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि इस शिकायत के बाद ही Bigg Boss विजेता एल्विश यादव को जेल भी जाना पड़ा था। गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने 22 मार्च को उन्हें जमानत दी थी।
कराई जा रही घरों की रेकी
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि उनके घरों की रेकी कराई जा रही है। दोनों के वाहनों का अज्ञात युवकों द्वारा पीछा किया जा रहा है।
उन्हें आशंका है एल्विश और उसके सहयोगी उसे सड़क हादसे में मरवा सकते हैं या झूठे केस में फंसा सकते हैं। पुलिस आयुक्त के नाम भेजी शिकायत में सौरभ गुप्ता ने बताया कि वह नोएडा में एल्विश के खिलाफ दर्ज केस के गवाह हैं और उनका भाई वादी है।