Shamita Shetty has this dangerous disease in her uterus : एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं में होने वाली एक जटिल बीमारी है। हाल ही में Bollywood Actress और शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी को इसके कारण सर्जरी करानी पड़ी है।
Actress ने इसकी जानकारी अपने Instagram Account पर एक वीडियो के माध्यम से शेयर की है जिसे शिल्पा शेट्टी रिकॉर्ड कर रहीं थी।
इसमें शिल्पा ने जब शमिता से पूछा कि क्या हुआ? तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे Endometriosis है, मुझे यह भी नहीं पता था कि ऐसा भी कुछ होता है।
आगे वीडियो में उन्होंने सभी महिलाओं से इसके बारे में जानकारी जुटाने की सलाह भी दी। ऐसे में यदि आप भी इस बीमारी से अनजान है तो यह लेख आपके लिए है।
क्या होता है एंडोमेट्रियोसिस?
WHO के मुताबिक, Endometriosis एक ऐसी बीमारी है जिसमें गर्भाशय (Uterus) के अस्तर के समान ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ जाता है।
इससे पेल्विक में बहुत तेज दर्द हो सकता है। Endometriosis की बीमारी किसी महिला के पहले मासिक धर्म से शुरू हो सकता है और मेनोपॉज तक रह सकता है।
इन महिलाओं को है ज्यादा खतरा
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डेटा के अनुसार, दुनिया भर में 10 प्रतिशत यानी की 190 मिलियन महिलाएं Endometriosis से ग्रसित होती है।
इसका खतरा उन महिलाओं में ज्यादा होता है जिनके परिवार में इस बीमारी की हिस्ट्री होती है। इसके अलावा कम उम्र में Periods शुरू होना, कम या ज्यादा दिन तक पीरियड होना भी इस बीमारी की संभावनाओं को बढ़ा देता है।
एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण
पीरियड्स में तेज दर्द रहना
शारीरिक संबंध बनाते वक्त दर्द होना
पेशाब करने के दौरान दर्द
मल त्यागते समय दर्द
हैवी ब्लीडिंग
इनफर्टिलिटी
थकान
कब्ज, दस्त
ब्लोटिंग
क्या है एंडोमेट्रियोसिस का इलाज?
अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मौजूद है। सर्जरी की मदद से भी सिर्फ बढ़े टिश्यू को हटाया जाता है। इसके लक्षणों को Control करने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट मरीज को उपचार देते हैं। इसलिए शुरुआती स्टेज पर ही Endometriosis की पहचान जरूरी होती है।