Rajmahal Ganja Smuggler Arrest : साहिबगंज जिले के राजमहल (Rajmahal) में राधा नगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी से पुलिस ने सोमवार को 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया।
मामले के संबंध में SDPO ने बताया कि कुछ पदाधिकारी के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि कटहलबाड़ी गांव में 42 वर्षीय उदय मंडल पिता कालीचरण मंडल कटहलबाड़ी टावर के पास ,आनंद बाजार, राधा नगर घर में अवैध रूप से गंजा रखकर उसकी बिक्री कर रहा है।
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर साहिबगंज SP ने छापेमारी दल का गठन किया। CO विशाल पांडे के नेतृत्व में उक्त व्यक्ति के घर से छापेमारी कर 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया और साथ ही उदय मंडल को गिरफ्तार किया गया।
NDPS Sct के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को उक्त आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।