डालटनगंज-औरंगाबाद फोरलेन पर हाइवा ने युवक को कुचला

Central Desk
3 Min Read

Palamu Road Accident: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मसिहानी के पास डालटनगंज-औरंगाबाद फोरलेन (Daltonganj-Aurangabad Four Lane) सड़क पर गिट्टी लदे हाइवा ने मंगलवार को एक युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर युवक की मौत हो गयी।

हादसे के बाद स्थानीय लोग एवं मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए एवं Four Lane को दो घंटे तक जाम रखा। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की कई किमी लम्बी कतारें लग गयी। बाद में थाना प्रभारी राजेश रंजन के समझाने पर सड़क से जाम हटाया गया।

मृत युवक की पहचान मसिहानी निवासी बिजेंद्र उरांव (40) के रूप में की गयी है। यह घटना गलत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे हाइवा गाड़ी की चपेट में आने से घटी। बिजेंद्र मोपेड गाड़ी पर सवार थे। छत्तरपुर बाजार की तरफ से अपने घर जा रहे थे।

फोरलेन बाइपास पर बिरसा मुंडा चौक के पास पड़वा मोड़ की तरफ से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे बिजेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन अपने दल बल के साथ मौके पर आए। ग्रामीणों ने मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग को लेकर बिरसा मुंडा चौक जाम रखा।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि बाद में थाना प्रभारी राजेश रंजन के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया और शव को Postmortem के लिए मेदिनीनगर भेजा गया।

सड़क जाम के दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने आक्रोशित लोगों एवं परिजनों को ढाढस बंधाया। घटना की निंदा की।

कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण से पहले ही NHI को लिखित रूप से ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मांग की थी कि इस जगह पर अंडरपास बनाया जाए, लेकिन NHI की मनमानी से अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा सका, जिसके कारण अभी तक इस जगह पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जानें गई है।

उन्होंने कहा कि NHI को चाहिए कि वह गंभीरता से दुर्घटनाओं पर विचार करते हुए उक्त स्थल पर ब्रेकर बनाएं या अंडरपास का निर्माण करें, अन्यथा लोग आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।

मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राजेश रंजन ने आश्वस्त किया कि दोषी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा। उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

निर्वाचन की प्रक्रिया में शामिल होने के कारण सूचना देने के बाद भी SDO, CO और BDO घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए तो स्थानीय लोगों ने SDO के नाम तीन सूत्री ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।

SDPO को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि NHI के द्वारा मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक नौकरी दी जाए। घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए। साथ ही साथ फॉरलेन पर नियमित पेट्रोलिंग कार्रवाई जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Share This Article