Election Commission of India: पिछले दो माह के चुनावी अभियान पर मंगलवार को जारी बयान में भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने संतोष जाहिर किया है।
आयोग ने सोशल मीडिया X पर एक बयान साझा करते हुए लिखा है कि आयोग इस बात से संतुष्ट है कि पिछले दो महीनों में कुल मिलाकर चुनाव अभियान हिंसा-मुक्त, कम शोर-शराबा, कम अव्यवस्थित और न्यूनतम दखल देने वाला, प्रलोभन और आडंबर से मुक्त रहा है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दोहराया है कि चुनाव में प्रचार के दौरान राष्ट्रीय दलों के Star Campaigners को अगले चरणों में उदाहरण पेश करना चाहिए । समाज के नाजुक ताने-बाने को खराब नहीं करना चाहिए।
आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक भारत के चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दो महीने की दूसरी बार रिपोर्ट जारी की गई। इससे पहली रिपोर्ट 16 अप्रैल, 2024 को जारी की गई थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी पहल की थी।
चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार इस दौरान विभिन्न पार्टियों की 425 शिकायतों में से 90 प्रतिशत का निपटारा कर दिया है। वहीं नागरिक केन्द्रित सी-विजिल एप पर मिलीं 4 लाख से अधिक शिकायतों का भी तुरंत निपटारा कर दिया गया।