Film ‘Shrikant’: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने फिल्म ‘श्रीकांत’ में मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म अंधे बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला (Srikanth Bolla) के जीवन पर आधारित है।
Biopic शुक्रवार 10 मई को स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने चार दिन में Box Office पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
वर्ष 2024 में रिलीज होने वाली यह राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) की पहली फिल्म है। ‘श्रीकांत’ की मार्मिक और प्रेरणादायक कहानी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है।
Raj Kumar Rao की जबरदस्त परफॉर्मेंस की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि ”श्रीकांत” Box Office पर धमाल मचा देगी।
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार फिल्म का कलेक्शन 86.67 प्रतिशत बढ़ा और 4.2 करोड़ रुपये बटोरे।
तीसरे दिन यानी रविवार को ‘Srikanth’ की कमाई शनिवार के मुकाबले 25 फीसदी बढ़ी और 5.25 करोड़ रुपये बटोरे। अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिलक की शुरुआती रुझान रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Srikanth‘ ने रिलीज के चौथे दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों के साथ राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ ने चार दिनों में 13.45 करोड़ की कमाई कर ली है। ‘श्रीकांत’ Box Office पर धमाल मचा रही है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ने पहले सोमवार को अजय देवगन की ‘मैदान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘मैदान’ ने पहले सोमवार को 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की तो ‘Srikanth’ ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘श्रीकांत’ की चार दिन की कमाई को देखकर लग रहा है कि 40 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म जल्द ही अपनी आधी लागत वसूल लेगी।
”श्रीकांत” एक अंधे व्यवसायी और Bolant Industries के संस्थापक 32 वर्षीय श्रीकांत बोला पर एक बायोपिक है। तुषार हीरानंदानी की निर्देशित Raj Kumar Rao ने श्रीकांत बोला की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में Raj Kumar Rao के अलावा ज्योतिका, आलिया एफ और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।