Citizenship Certificate Given under CAA : बुधवार को सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट यानी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत 14 लोगों को भारत की नागरिकता का Certificate दिया गया है।
यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2024 (Citizenship Amendment Act 2024) की अधिसूचना जारी होने के बाद पहली बार नागरिकता प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में कुछ आवेदकों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे। इस मौके पर गृह सचिव ने आवेदकों को बधाई देते हुए नए नागरिकता कानून के बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
निदेशक (जनगणना संचालन), दिल्ली की अध्यक्षता में दिल्ली की अधिकार प्राप्त समिति ने उचित जांच के बाद 14 आवेदकों को नागरिकता देने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में, निदेशक (जनगणना संचालन) ने इन आवेदकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर सचिव, डाक, निदेशक (आसूचना) और भारत के Registrar जनरल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर 2019 में संसद से पास हुआ था। इस कानून के पास होने के बाद देशभर में इसके के खिलाफ आंदोलन और विरोध प्रदर्शन हुए थे। भारत सरकार ने 11 मार्च, 2024 को नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया था।
इन नियमों में आवेदन करने के तरीके, जिलास्तरीय समिति की ओर से आवेदन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया और राज्यस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की तरफ से आवेदनों की जांच और नागरिकता प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।
इन नियमों के लागू होने के बाद, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो धार्मिक उत्पीड़न या इसके डर के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे।