खूंटी: लोबिन बागान स्थित झामुमो के अस्थाई जिला कार्यालय में शुक्रवार को वर्ष 2014 में खूंटी विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी रहे स्व जीदन होरो के पांचवें शहादत दिवस पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मौके पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने पार्टी हित में जीदन होरो द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कम समय में ही उन्होंने पार्टी में अपनी अमिट छाप छोड़ी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य मकसूद अंसारी, मगन मंजीत तिडू, देवनाथ मथैया, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हेमंत टोपनो, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह मुंडा, सचिव महेंद्र सिंह मुंडा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
विदित हो कि झामुमो के तत्कालीन जिला महासचिव जीदन होरो को अपराधियों ने 12 फरवरी 2016 को शहर के तोरपा रोड स्थित पीपल चौक में सरेशाम गोलियों से भून डाला था।