आज गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम को PMLA कोर्ट में पेश करेगी ED, रिमांड के लिए…

Digital Desk
2 Min Read

Alamgir Alam in PMLA Court : बुधवार को टेंडर कमीशन (Tender Commission) मामले में गिरफ्तार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को गुरुवार यानी आज ED की टीम PMLA के स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

बुधवार की रात मंत्री ने ED कार्यालय में बिताई।

पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि मंत्री को ईडी ने उनके OSD संजीव लाल (Sanjeev Laal) और उसके सहायक के घर से बरामद हुए 32 करोड़ से अधिक कैश और टेंडर कमीशन से जुड़े मामले में 6 घंटे से अधिक पूछताछ करने के बाद कल गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था।

अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी

बता दें कि ईडी ने 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहयोगी जहांगीर आलम के फ्लैट में छापेमारी (Raid) की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी में ईडी ने OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.20 करोड़ कैश बरामद किया था।

ठेकेदार मुन्ना सिंह के ठिकाने से 2.93 करोड़ और कॉन्ट्रेक्टर राजीव सिंह के ठिकाने से 2.14 करोड़ कैश बरामद हुए थे।

ED की यह कार्रवाई जेल में  बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से हुई पूछताछ और छापेमारी में मिले दस्तावेज के आधार पर हुई है।

इस मामले में अबतक मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Share This Article