कोडरमा में हुए रोड एक्सीडेंट में दो महिलाओं की मौत

Central Desk
1 Min Read

Koderma Road Accident: कोडरमा जिले के मदनगुंडी (Madanagundi ) के पास गुरुवार की दोपहर कंटेनर और ऑटो की जोरदार टक्कर (Heavy Collision) में ऑटो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई।

वहीं ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान पार्वती देवी ( 60 ) जबकि एक अन्य महिला की पहचान नहीं हो पायी है।

घायल चालक की पहचान बैजनाथ यादव ( 45) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तिलैया से ऑटो से सभी उरवां की तरफ जा रहे थे। मदनगुंडी के पास एक कंटेनर की टक्कर से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर घायल को Koderma Sadar Hospital भेजा, जहां इलाज चल रहा है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Share This Article