Ranchi Railway Station: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में अंकित आनंद और अमित कुमार शामिल है। दोनों बिहार के खगड़िया के रहनेवाले है। इनके पास से 24 शराब की बोतल बरामद की गई है। बरामद शराब (Liquor) का बाजार मूल्य 17 हजार 700 रुपये है।
गुरुवार को RPF ने बताया कि Operation सतर्क के तहत RPF फ्लाइंग टीम और अपराध शाखा ने रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा। उन्हें हिरासत में लेकर उनके बैग की जांच की । इस दौरान शराब बरामद किया गया।