Hamar Haathi Application: जंगली हाथियों (Wild Elephants) के आतंक से अब ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए वन विभाग ने शानदार पहल की है।
सिमडेगा (Simdega) जिला में जंगली हाथियों से बचने के लिए वन विभाग (Forest Department) ने एक Application Launch किया है। इस Application को ‘हमार हाथी’ के नाम से लांच किया गया है।
इस Application को Install करने के बाद आप जान सकेंगे कि हाथी आपसे कितनी दूरी पर है। अगर आपके नजदीक हाथी आता है तो यह Application आपको Alert करेगा।
इसके अलावा किस क्षेत्र में कहां पर कितना हाथी जमा है, इसके बारे में भी Application विस्तारपूर्वक जानकारी देगा।
वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्ज्वल ने बताया कि अधिक से अधिक लोग Application Download करके हाथियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। और और हाथियों के आसपास का Alert मिलते ही खुद सुरक्षित स्थान पर छुप सकते हैं।