Tempering with OMR Sheet : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अभ्यर्थी गोपाल कुमार (Gopal Kumar) के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, गोपाल ने हाई कोर्ट में रिट पिटीशन (Writ Petition) दाखिल कर आग्रह किया था कि उसने OMR शीट में कई सवालों के जवाब दिये थे। इसके बावजूद उसे जान बूझकर असफल घोषित कर दिया गया।
अदालत ने शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान OMR शीट देखने के बाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को रिट पिटीशन और OMR शीट को सील कर प्रार्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया है।
हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता द्वारा कोर्ट में पेश की गयी OMR शीट और JPSC द्वारा पेश की गयी OMR शीट में काफी अंतर था।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि याचिकाकर्ता ने जो OMR शीट पेश की थी उसमें छेड़छाड़ हुई है। इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता देवेश आजमानी ने पक्ष रखा जबकि JPSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने बहस की।